How to a be good time investor
“A period of twenty four hours in a day, most of which is wasted.”
–Ambrose Bears-
You must have heard the saying that time is money, but if I change it a little and say that where is time,there is money?
Yes friends, I think if you don’t have much but time then you are a rich man, but you have everything but no time then I would say that there is no one as poor as you in this world.
For a person, his health, his relatives, his small and big happiness are the wealth which comes to us only in the presence of time.
Today’s era is an era of rivalry, people are competing to get ahead of each other, and in this race to get ahead, we are losing the most important thing “time“.
“Time is more valuable than money. You can have more money, but you can never get more time.”
-Jim Ron
–
As I have said that we should invest in time and the biggest condition of investing in time is that we should know the value of every minute, we should know how, how much and where we spend our time. are doing.
How long have we been watching TV? How long did we use the phone? How long did we stay out of the house? How much time did we give to the person we met on the way? For how long did we lie still? And don’t know, no matter how many small things of the day, they never calculate the time spent in this kind of work.
Whereas after the end of the work, we spend most of the time in these, thinking that what will happen in a while! But it takes a while for you to reach your destination.
“You can do a lot in ten minutes. If these ten minutes are gone, they will be gone forever. Divide your life into ten minute units, and waste as little time as possible in meaningless activities.”
-Ingvar Comparte
You can make a time table and put the most important work on top of it and tackle it before the rest, and you can also avoid stress by scheduling the rest of the tasks according to the order.
You also have to control the habit of being busy on your phone, according to a research by IDC, a youth spends an average of 33 hours on the internet per week. Sometime before today, when we used to wake up in the morning, we used to see that the son’s hand was on the father’s feet and the father’s hand was on the son’s head, but nowadays, despite being in the same house, the first thing to do when we wake up in the morning is WhatsApp. Is, “Good morning dad”
By saving time from all these things, you can spend this time on yourself, family and relationships or in any other important work.
In fact, because of these things, we are sometimes not able to give time to our relationships, for which we have to pay a heavy price sometimes.
Because a true relationship does not ask for anything other than time and if we cannot give it time in its need and later even if we entrust our life to it, to remove it from their heart that it is more important than you. I had my job, it becomes very difficult.
Let’s say that your beloved needed your time, support but you could not reach her at that time and later if you give her a diamond ring too, then it has no value because it is more valuable than a diamond. One thing “time“, you have taken away from it.
“Not even an inch of time can be bought by an inch of gold.”
– Chinese proverb
“We are short of time, But this is what we misuse the most.”
Willien Penn
So friends, learn to take care of the time and invest it in small happiness, so that your future can be secure.
See you in the next blog, till then give time to yourself and your relationships, and yes thank you for giving me your precious time.
हिंदी अनुवाद
एक दिन में चौबीस घंटे की अवधि , जिनमें से अधिकांश बर्बाद हो जाता है।
– एम्ब्रोज बीयर्स-
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी , की समय ही धन है(Time is Money)/ लेकिन अगर मैं इसमें थोडा़ फ़ेरबदलकर के कहूं कि समय से ही धन है तो?
जी हॉं दोस्तों , मुझे लगता है कि अगर आपके पास ज्यादा कुछ नहीं है पर समय है तो आप एक अमीर आदमी हैं ,लेकिन आपके पास सब कुछ है ,पर समय ही नहीं है तो मैं कहूंगा कि आप के जैसा गरीब कोई नहीं हैं इस दुनिया में।
किसी इन्सान के लिए उसका स्वास्थ्य उसके सगे- सम्बन्धी ,उसकी छोटी बडी़ खुशियां हीं धन होतीं हैं जो समय की उपस्थिती में ही आती हैं हमारे पास।
आज का युग प्रतिद्वंद्विता का युग है ,लोंगों में एक- दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है ,और इस आगे निकलने की दौड़ में हम सबसे अहम चीज “समय”को खोते जा रहे है।
समय धन से अधिक मूल्यवान है।आप अधिक धन तो पा सकते हैं ,लेकिन अधिक समय कभी नहीं पा सकते।
-जिम रॉन
–
जैसा कि मैंने कहा है कि हमें समय में निवेश करना चाहिए और समय में निवेश करने की सबसे बड़ी शर्त यह है कि हमें एक -एक मिनट का भी मूल्य मालूम होना चाहिए ,हमें ज्ञात होना चाहिए कि हम अपना समय कैसे,कितना और कहाॅं व्यतीत कर रहे हैं।
हम कितनी देर टीवी देख रहे हैं? कितनी देर हमने फोन इस्तेेमाल किया ?हम कितनी देर घर से बाहर रहे? रास्ते में मिलने वाले व्यक्ति को कितना वक्त दिया ?कितनी देर तक हम अलसाये लेटे रहे? और न जाने रोज के कितने ही छोटे -छोटे इस तरह के काम में गुज़ारने वाले वक्त का कभी हिसाब ही नहीं लगाते।
जबकि काम खत्म होनें के बाद सबसे ज्यादा समय हम इन्हीं में गँवाते हैं , ये सोचकर कि अरे थोडी देर में क्या हो जाएगा ! लेकिन यह थोड़ी देर ही आपको अपनी मंज़िल तक पहुँचने में बहुत देर करा देतीहै ।
आप दस मिनट में बहुत कुछ कर सकते हैं।ये दस मिनट अगर चले गये तो हमेशा के लिए चले जायेंगे।अपने जीवन को दस मिनट की ईकाईयों में बॉंट दें ,और निरर्थक गतिविधिओं में न्यूनतम् समय बर्बाद करें।
-इंगवार काम्परेट
आप समय की एक सारणी बना सकते हैं और उसमे सबसे अहम काम को ऊपर रखकर बाकी कामों से पहले निबटा सकते हैं ,व क्रमणिका के अनुसार ही बाक़ी कामों का समय तय कर तनाव से भी बच सकते है।
आप को अपने फोन पर व्यस्त रहने की आदत पर भी नियंत्रण रखना होगा ,आईडीसी की एक रिसर्च के अनुसार प्रति सप्ताह एक युवा अपने 33 घण्टे औसतन इन्टरनेट पर बिता देता है। आज से कुछ समय पहले जब सुबह हम उठते थे तो देखते थे कि पुत्र के हाथ पिता के पैरों और पिता का हाथ बेटे के सिर पर होता था, लेकिन आजकल एक ही घर में होने के बावजूद भी सुबह उठते ही सबसे पहले व्हाट्सएप से मैसेज करते है, “Good morning dad, और तो और बड़े भाई को मेसेज करते है “Good Morning bro”
इन सब चीज़ो से वक्त बचा कर आप इस वक्त को ख़ुद पर ,परिवार व रिश्तें पर या किसी अन्य महत्वपुर्ण काम में लगा सकते हैं।
वास्तव में , इन कामों की वजह से हम अपने रिश्तों को कभी कभी वक्त नहीं दे पाते जिसकी हमे भारी किमत चुकानी पड़ जाती है कभी कभी।
क्योकी एक सच्चा रिस्ता समय के अलावा और कुछ नहीं मांगता और उसकी जरूरत के वक्त अगर हम उसे समय न दें पाए और बाद में भले ही क्यों न हम उसे अपनी जिन्दगी ही सौंप दें ,उनके दिल से यह बात हटा पाना कि उनसे ज्यादा जरूरी आपके लिए अपना काम था ,बहुत मुश्किल हो जाता है।
मान लीजिये कि आपकी प्रेयसी को आपके समय की ,सहारे की जरूरत थी पर आप उस समय पर उसके पास नहींं पहुँच पाए और बाद में जाकर अगर आप उसे हीरे की अंगूठी भी देते हैं, तो उसकी कोई किमत नही रह जाती क्यूँकि हीरे से भी मूल्यवान एक चीज “समय”,आप उससे छिन चुके हैं।
एक इंच सोने से भी एक इंच समय नहीं खरीदा जा सकता।
– चीनी कहावत
हमारे पास समय की सबसे ज्यादा कमी है ,
परन्तु इसी का हम सबसे ज्यादा दुरपयोग करते हैं। -विलियन पेन
तो दोस्तों सम्भालना सीखे वक्त को और इसे छोटी -छोटी खुशियाें मे निवेश करे ,ताकि आपका भविष्य सुरक्षित हो सके ।
मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक आप अपने को व अपने रिश्तों को समय दें ,और हॉं धन्यवाद आपका जो आपने अपना कीमती समय मुझे दिया ।
Umesh Kumar nice 🙂🙂
Very nice
Bahut axha