Two or three days before the Fairwell party, everyone’s faces were full of sadness and sadness. Today the group that was studying together for 8 years. Everyone knew that the life ahead would be all alone, far away from all these smiles.
If you have not read the last three parts of this post yet, then go and read them first.
There were still two days left at the Farewell party.
As the farewell party was approaching, the atmosphere of the school was changing. The students who had been studying together for the last 8 years, now all were going to be away from each other. All the students were very sad. The mind of the students as well as the teachers was very sad.
On the other hand, Rahul and Anju were also very worried how to tell each other, they also had only two days.
Today, when Rahul came home from school, his friend Vaibhav was also with him, today both of them were talking about many memorable things of the last eight years, while talking, Rahul got tears in his eyes. Vaibhav hugged Rahul. Rahul started saying that he is very much in love with Anju, it is not known when friendship gradually turned into love.
Vaibhav said “I already know friend!
Rahul looks at Vaibhav with great surprise and asks “How do you know saale?
Vaibhav replies “Anju told me that Rahul loves me very much, but never says”
Vaibhav started laughing loudly and said now she also loves you very much. She also wanted to propose you.
But I have stopped him till today because I wanted you to tell him how much you love him.
Vaibhav says “I remember the day when there was no one in the class, there was only Anju. I slowly went to the class and saw Anju.”
She was keeping something in your bag when I reached. And started asking Anju what are you doing here, and what are you keeping in Rahul’s bag. She got scared. I assured him that I will not tell anyone, I am the best friend of both Tera and Rahul. Then I came to know how much Anju loves you. That is why today I have come to your house with you. “Now don’t be too honest and express yourself.”
“It is said that if you want something from your heart, then the whole universe tries to meet you.
Something similar happened with Rahul and Anju
Today when Rahul reached the school, there was silence all around, no one had come to the school yet. When he went to class, he saw only Anju’s bag was kept there, when he looked here and there, there was no one.
He came to the parade ground of the school and saw Anju is sitting on the bench, he went to her and sat down with Anju’s hand and said “Today I confess that I love you very much and not from today when The first time I saw you, I fell in love with you, but in the pride of being a boy, I could never tell you.
Only then came the voice from behind, Sharif Rahul seems to have worsened today. All his friends started laughing out loud. And Anju hugged Rahul.
This story continues even further………
हिंदी अनुवाद
Fairwell party से दो तीन दिन पहले से सभी के चेहरे उदास और दुख से भरे हुए थे। आज 8सालो से जो समूह साथ पढ़ रहा था। सब को पता था कि आगे का जीवन इन सबके हसी मुस्कान से दूर कहीं सब अकेले होंगे।
अगर आपने अभी तक इस पोस्ट के पिछले तीन पार्ट नही पढ़े तो पहले उन्हे जाकर जरूर पढ़े ।
Farewell party में अभी दो दिन बाकी थे।
जैसे जैसे farewell party नजदीक आ रही थी वैसे वैसे स्कूल का माहौल चेंज हो रहा था। जो छात्र पिछले 8 सालो से एक साथ पढ़ रहे थे, अब सभी एक दूसरे से दूर होने वाले थे। सभी छात्र बहुत उदास थे । छात्र तो छात्र अध्यापकों का भी मन बहुत उदास था ।
उधर राहुल और अंजू भी बहुत चिंतित थे कैसे एक दूसरे को बताए,उनके पास भी केवल दो दिन का ही समय था।आज जब राहुल स्कूल से घर आया तो उसके साथ उसका दोस्त वैभव भी था, आज दोनो पिछले आठ सालों की बहुत सारी यादगार बाते कर रहे थे, बाते करते करते राहुल की आंखों में आंसू आ गए। वैभव ने राहुल को गले से लगा लिया। राहुल कहने लगा वह अंजू से बेइंतहा मोहब्बत करता है, दोस्ती धीरे धीरे प्यार में कब बदल गई पता ही नही चला।
वैभव ने कहा” मुझे पहले से पता है दोस्त!
राहुल बड़े आश्चर्य से वैभव की और देखता है और पूछता है” साले तुझको कैसे पता ?
वैभव जवाब देता है” अंजू ने बताया था मुझे कि राहुल मुझसे बहुत प्यार करता है,लेकिन कभी कहता नही है’
वैभव जोर से हंसने लगा और कहा अबे वो भी तुझसे बहुत प्रेम करती है। वो तो तुझे propose भी करना चाहती थी।
लेकिन मैंने ही उसे रोका हुआ है आज तक क्यों कि मैं चाहता था कि तू उसे बताए की तू उससे कितना प्यार करता है।
वैभव कहता है” मुझे याद है वह दिन जब क्लास में कोई नहीं था वहां केवल अंजू ही थी। मैं धीरे से क्लास में गया और देखा अंजू
तेरे बैग में कुछ रख रही थी तभी मैं पहुंच गया। और पूछने लगा अंजू तुम यहां क्या कर रही हो, और राहुल के बैग में क्या रख रही हो। वो डर गई । मैंने उसे विश्वास दिलाया मैं किसी को नहीं बताऊंगा, मैं तो तेरा और राहुल दोनो का सबसे अच्छा दोस्त हूं। तब मुझे पता चला अंजू तुमसे कितना प्यार करती है। इसीलिए आज तेरे साथ तेरे घर आया हूं। “अबे ज्यादा शरीफ मत बन जाके इजहार कर इजहार’
“कहते है अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलने की कोशिश में लग जाती है……
कुछ ऐसा ही हुआ राहुल और अंजू के साथ
आज जब राहुल स्कूल पहुंचा तो चारों तरफ सन्नाटा था, अभी स्कूल में कोई नहीं आया था। वह जब क्लास में गया तो देखा वहां केवल अंजू का बैग रखा था, उसने इधर उधर देखा तो कोई नहीं था । वह स्कूल के परेड ग्राउंड में आया तो देखा, बेंच पर अंजू बैठी है , वह उसके पास गया और अंजू का हाथ हाथ में लेकर बैठ गया और कहने लगा “आज मैं कबूल करता हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और आज से नहीं जब से मैंने तुम्हें पहली बार देखा था। मुझे तुमसे प्यार हो गया था, लेकिन एक लड़का होने के गर्व में, मैं तुमसे कभी नहीं कह पाया।
तभी पीछे से आवाज आई बस कर शरीफ राहुल लगता है आज ज्यादा बिगड़ गया । उसके सभी दोस्त जोर से हंसने लगे । और अंजू ने राहुल को लगे से लगा लिया।
ये कहानी आगे भी जारी है ……..
Nice 😊😊
Nice love story