तू क्यों नहीं…
जब एक प्लास्टिक बोतल बीनने वाला लड़का Universal Boss Chris Gayle बन सकता है,तो तू क्यों नहीं कर सकता है,
जब अपनी पहली गाड़ी लेने के लिए लोन लेने वाला बंदा आज बीएमडब्ल्यू कार का ब्रांड एम्बेसडर बन सकता है तो तू क्यों नही कर सकता मेरे भाई,
एक अखबार बेचने वाला लड़का हमारे देश का राष्ट्रपति बन सकता है तो तू क्यों नहीं कर सकता।
मात्र १६ साल की उम्र में अपने पहले इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट होने वाला बंदा “God of cricket ” बन सकता है तो तू क्यों नही कर सकता मेरे भाई,
सोचो एक चाय बेचने वाला लड़का अपनी कड़ी मेहनत के बल पर देश का प्रधान मंत्री बन सकता है, तो तू क्यों नहीं वह कर सकता जो तू सोचता है।
क्या तू केवल सोचने के लिए ही पैदा हुआ है। क्या तू केवल सपने देखने के लिए पैदा हुआ है। या सपने भी देखने के लिए नही।
नही मेरे दोस्त तू कर सकता है, because you are a unique. तुम्हारे जैसा दूसरा पीस पैदा ही नहीं हुआ है मेरे भाई ।
तुम वह सब कर सकते ही जो सोच सकते हो। बस जरूरत है अपने उस एक talent को पहचाने की शायद जिसके लिए ही तुम्हारा जन्म हुआ है।
तुम जो भी करना चाहते हो उसे पूरे जुनून के साथ करो, पढ़ना चाहते हो तो पढ़ो,
लेकिन आप जो चाहते हो उसे पूरी शिद्दत के साथ करो।
तुम तो वह कर सकते हो जो शायद मेरे द्वारा ऊपर बताए गए लोग नही कर पाए है। क्यूकी तुम में भी एक ऐसा टैलेंट है जो तुम्हें इस भीड़ में तुम्हारी एक यूनिक पहचान दिलाएगा।
तो खोजिए खुद को इस दुनिया में नही, खोजना है तो खोजों खुद को खुद में ही।
चलिए मिलते ही अगले मोटीवेशन ब्लॉग में।