World’s best lover Rahul and Anju part 7

हैलो दोस्तों मैं एक बार फिर आ गया हूं, आपसे मिलने! पहले जल्दी से मुझे बताए कैसे है आप सभी, मैं आशा करता हूं आप सभी बिल्कुल मेरी तरह मस्त वा खुश होंगे। 


दोस्तों मैं आज आपको याद दिलाने लाया हूं कि मैंने वादा किया था कि world’s best lover Rahul and Anju की पूरी कहानी आप सब के सामने लाऊंगा। तो ये लीजिए इस स्टोरी की कुछ अंतिम parts………..


 यदि आपने अभी तक इस स्टोरी के पिछले पार्ट नही पढ़े तो पहले उन्हे जरूर पढ़े।

     <Part 1

     <Part  2

     <Part  3 

     <Part  4

     <Part  5

     <Part  6


जैसा आपने  पिछले पार्ट में जाना कि राहुल को bone marrow नाम की बहुत ही खतरनाक बीमारी है। आज  राहुल बहुत टूट चुका था। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या न करें।वह उस रात से पहले की जिंदगी के बारे में वह सोचने लगा, 


कितनी खूबसूरत जिंदगी थी उसकी! 


कॉलेज में अपने समय का सबसे सर्वश्रेष्ट छात्र,अपने अध्यापकों का सबसे प्यारा और दुलारा छात्र, ढेर सारे जान लुटाने वाले जिगरी दोस्त और सबसे खास अंजू जो राहुल से बेइंतहा मोहब्बत करती थी,एक सफल करियर और तो और उसकी लव लाइफ से किसी को कोई दिक्कत नही थी। वह अपने जिंदगी की खूबसूरत दूसरी पारी खेलने को तैयार था। 


शायद ही इस दुनिया में ऐसी खूबसूरत जिंदगी होंगी किसी की!


राहुल ये सब अनुभव ही कर रहा था, तभी उसका सबसे प्यारा दोस्त वैभव आ गया। और वो राहुल को इलाज के लिए दुनिया के सबसे अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल दिखाने  की बात कर ही रहा था, तभी ना जाने कहां से अंजू वहा पहुंच गई और चुपके से दोनो की बाते सुनने लगी। जैसे ही उसे राहुल के बारे ये सब पता चला,उसके आंखों से आंसू निकलने लगे और एक तेज पुकार (राहुल) के साथ दौड़ कर राहुल से लिपट कर रोने लगी। उसे सब कुछ पता चल चुका था। 


अभी कुछ ही पल बीते थे कि राहुल के सिर में बहुत तेज दर्द होने लगा, उसे चक्कर आने लगे। क्षण दर क्षण उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। वैभव ने तुरंत राहुल को हॉस्पिटल ले गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

राहुल की सारी फैमिली और सभी दोस्त भगवान से दुआ कर रहे थे, राहुल जल्दी ठीक हो जाए।  



आज के लिए इतना ही जल्द मिलते है अगले पार्ट में तब तक आप भी राहुल के लिए सच्चे दिल से एक दुआ करें………….

share also

0 thoughts on “World’s best lover Rahul and Anju part 7”

  1. This is story belongs like my story, I also love a girl in 7th class but mai usase bahut door hu aaj bhi usaki yaad aati hai, please rahul aur anju ko alag mat karna☹️

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!