Love Story:बारिश में मिला अजनबी दोस्त😎😍😍😍

Love Story:बारिश में मिला अजनबी दोस्त😎😍😍😍

 

आज रविवार का दिन है मैं घर ही था।

दोस्तो बारिश के मौसम की शुरुवात हो चुकी थी। दिन में दो तीन बार बारिश जरूर होती है।कभी कभी तो सारा दिन हल्की हल्की बारिश होती रहती है ।दोस्तो आज सुबह मौसम बहुत ही सुहावना था।

 

 

आसमान में बादल तो बहुत छाए थे पर आज बारिश नहीं हो रही थी । मैंने अपना फोन और waterproof वाला हेडफोन लिया और अपने स्कूल की तरफ घूमने के लिए निकल गया ।जोकि मेरे घर से ज्यादा दूर नहीं था ।मैं मजे से गाने सुनते सुनते स्कूल के पास पहुंच गया ।मैं वहा स्कूल के गेट के पास बैठ कर मौसम और सदाबहार गानों का आनंद ले रहा था। स्कूल में तो आज हॉलीडे था ।तो आज पास कोई नही था। मैं गाने सुनने में मस्त था । हल्की हल्की हवा चल रही थी तो और ही मजा आ रहा था ऊपर से सुहावना मौसम आज तो मजा ही आ गया था । स्कूल के बाहर बनी एक दुकान थी जिसमे एक व्यक्ति समोसा और चौमीन बनाता था । जो स्कूल की दीवार पर एक रखे छप्पर से बनी थी।

 

तभी अचानक बहुत तेज से बिजली चमकी और बहुत तेज से गर्जना हुई और बारिश होने लगी ।मैं तुरंत ही उस छप्पर के नीचे चल गया ।बारिश बहुत तेज हों गई थी ।तभी मैं देखा की कोई स्कूटी से बहुत तेज आ रहा था शायद वह बारिश से बचने के लिए । वह तुरंत मेरे स्कूल के सामने रुका उसने हेलमेट पहन रखा था ।

 

और शायद वह एक लड़की थी । अब वह भी उसी जगह आ चुकी थी जहां मैं बैठा था ।

Love Story

 

उसने हेलमेट उतारा और अपने बाल इधर उधर करने लगी।  फिर वही बेंच पर बैठ गई।

 

मैं उसे देख रहा था । फिर उसने अचानक मुझसे पूछा आप यह कैसे ?मैं कुछ बोल ना सका बस लगातार उसे देखे जा रहा था। उसे फिर से मुझसे पूछा इस बार मैं जलबाजी में कहा मैं तो यही रहता हूं ।

पर आप कहा जा रही थी ?

उसने कहा मैं तो अपने घर जा रही थी लेकिन बारिश बहुत तेज होने लगी सो मैं यही रुक गई ।

उसने मेरे बारे में पूछा।

मैंने भी उसके बारे में पूछा। उसने अपना नाम आथिया बताया।

तभी उसने मेरे हेडफोन निकल लिया और गाने सुनने लगी ।

 

मैं उसे बड़े ही ध्यान से देखे जा रहा था। वो गाने सुनकर बहुत ही मुस्कुरा रही थी ।

धीरे धीरे 1 घंटा बीत गया । लेकिन बारिश अब हो रही थी ।

उसने हेडफोन निकला और मुझसे बाते करने करने लगी ।उसने मेरी पढ़ाई के बारे में पूछा । मैं कहा मैं क्लास 12th में साइंस साइड से मैथमैथिक्स का छात्र हू ।

 

मैं उससे पूछा आप किस क्लास में हो तो उसने बताया कि वो भी क्लास 12थी में है ।और संयोगवश उसके भी सब्जेक्ट्स वही थे जो मेरे थे ।

फिर हमने मैथमेथिक्स के बारे में एक दूसरे से बातचीत की ।

मैं अचानक उससे पूछा ।

Can we be a  friend?

उसने कहा मैं तो आपको सही से जानती भी नही और पता नही जिंदगी में अब हमारी तुम्हारी दोबारा मुलाकात हो या ना हो।

और तुम भी शायद मुझसे दुबारा ना मिल पाओ।

मैंने कहा दोस्ती में रोज रोज मिलना क्या ? दोस्ती कोई बंधन थोड़े ही है जो हमे पास पास ही रहना पड़े ।

उसने कहा ये तो बात ठीक है उसने कहा ठीक है हम दोस्त हो सकते है ।

तभी बारिश भी रुक गई ।

उसने कहा अब मुझे जाना होगा ।

मैंने कहा ओके ? वो अब भी मेरा हेडफोन लगाए थी ।

मैंने कहा आप यह हेडफोन ले जा सकती है।

उसने कहा नहीं मैं इसे नहीं ले जा सकती ? आपको इसके बदले में कुछ लेना होगा । उसने अपना बैग ओपन किया और एक घड़ी निकली और मुझे दे दी फिर उसने हेलमेट पहना और अपनी  scuty की तरफ जाने लगी ।

Love Story

 

 

अब उसने scuty स्टार्ट की और मुझे bye कहा और चल दी।

अब वो दूर जा चुकी थी। मैं अब भी वैसे ही खड़ा था । कुछ देर बाद मैं जाकर फिर उसी बेंच पर बैठ गया। कुछ देर बाद मैंने अपना फोन निकला और गाना बजाया और घर जाने लगा।

घर पहुंच कर मैंने खाना और so गया।

जब मैं उठा तो मैंने फोन देखा तो उस पर एक मैसेज आया था जोकि एक नए नंबर से था मैंने ओपन किया तो देखा उसमें लिखा था ।

“I have spend two hours with you very wonderfully. In two hours, I have many wonderful memories and meet a very very special guys . really you are a very amazing person. I will miss you a lot dear.!

 

Your friend

Athiya

मैं सोच में पड़ गया उसे मेरा नंबर कैसे मिला । शायद जब वह मेरे फोन से गाने सुन रही थी तभी मेरे नंबर नोट कर लिया हो।

 

दोस्तो इस जीवन के दौरान आप भी कई लोगो से मिलते होंगे।मैं केवल इतना कहना चाहूंगा ये लाइफ  बड़ी ही कठिन है । हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है। इसलिए हम जब भी लाइफ में किसी अजनबी से मिले तो उसके साथ मित्रवत व्यवहार करे ।

खैर उसके बाद तो मेरी उससे कोई मुलाकात तो नही हुई लेकिन  वो मेरी  बहुत ही अच्छी दोस्त है ।🙏🙏

जीवन में जिससे भी मिले उससे मित्रवत व्यवहार करे । Kyu की लड़ झगड़ कर हमे कुछ नही मिलने वाला। लड़ कर हम वो भी खो देंगे जो हमारे पास है।

share also

0 thoughts on “Love Story:बारिश में मिला अजनबी दोस्त😎😍😍😍”

Leave a comment

error: Content is protected !!