Top 5 Best Romantic Stories In Hindi: टॉप 5 बेस्ट रोमांटिक कहानियां हिंदी में

Romantic love story in hindi/love story in hindi/Real life love story in Hindi 

Romantic Stories in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Superdupper की  Best Romantic Stories in Hindi 2023. इन कहानियों में प्यार और रिश्तों से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो आपके दिल को छू लेगी और जिससे आपको प्यार का नया मतलब जानने को मिलेगा. इन Romantic Stories से आप कई अहम बाते भी जान सकते हैं कि प्यार की जिंदगी में क्या अहमियत है और क्या कभी किसी को मिल सकता है सच्चा प्यार. तो अगर आपको भी है संजीदा कहानियां पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए Superdupperकी Best Romantic love stories.

1. A Wild Heart 

मैंने आप लोगों को इतनी सारी love storiya सुनाई हैं उनमे से आपने एक चीज़ जरूर नोटिस की होगी की मेरी प्रेम कहानियों की नायिकाएं अधिकतर मासूम , भोली या शांत स्वभाव की होती हैं। जब मुझे इस बात का अहसास हुआ तो मुझे stereotype होने का डर सताने लगा और लगा की कहीं आप लोग ये ना समझने लगे की मुझे छुईमुई सी लड़कियां ही ज्यादा रास आतीं हैं। इसीलिए इस स्थिति से बचने के लिए मैं एक नई प्रेम कहानी लाया हूँ “A wild heart’’ जिसमें मेरी नायिका बाकी नायिकाओं से बिलकुल अलग हैं। कुल मिलकर बोलूँ तो triple B हैं मेरी इस कहानी की मुख्य किरदार Bold , Brilliant and Brave. 

ये कहानी है सनकी बिजनेस विमेन नंदिनी सिंघानिया की कैसे पहले उसे अपने पति से तलाक मिलता है, और फिर नंदिनी को बचपन से प्यार करने वाला वेद अमेरिका से अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़कर, नंदिनी का साथ देने के लिए इंडिया चला आता है। क्या नंदिनी पहचान पाएगी की वेद को? क्या वेद को मिलेगा अपने बचपन का प्यार जानने के लिए पढ़े यह पूरी कहानी ।


पूरी कहानी पढ़ने के यहां क्लिक करें ।

2.आदाब तबस्सुम  

“आदाब तबस्सुम”। इस love story का test, flavor, romance और fun मेरी बाकी लव स्टोरीज से अलग है। इसमें एक बेवकूफ, कामचोर मगर दिल की सीधी, मासूम लड़की है तो वहीं एक समझदार, हंसमुख, जुनूनी और खूबसूरत लड़का है। और ये दोनों जब भी मिलते है तब क्या-क्या पंगे करतें हैं। ये पढ़ने में आपको काफी मज़ा आने वाला हैं।

पूरी कहानी पढ़ने के यहां क्लिक करें ।  

3 थोड़ा सा इश्क़

मैं सोच रहा था कि आज फिर मैं आपको लेकर चलूं इश्कगली में,जहां आपको जाना आपके फेवरिट प्लेस से भी ज्यादा पसंद है ,है ना।तो मेरे प्यारे दोस्तों मैं आज आपसे शेयर करने जा रहा हूँ एकदम अलग तरह की प्रेम कहानी ।ना…ना दोस्तों इसे अन्जु और राहुल की लवस्टोरी से मत रीलेट करना,क्योंकि वह लवस्टोरी आउटस्टैंडिंग हैं तो ये लवस्टोरी अन्डरस्टैंडिंग है। 



पूरी कहानी पढ़ने के यहां क्लिक करें ।  

4. Worlds best lover Rahul and Anju

 कहानी तब शुरू होती है जब राहुल छठी कक्षा में था। उसने अपने गांव के स्कूल में 5वीं की पढ़ाई पूरी की। उसने कक्षा में प्रथम तथा विद्यालय की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा के बाद वह छहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए दूसरेे स्कूल (जो की उसके गांव से बहुत दूर था) में गया। उसकी असली प्रेम कहानी वहीं से शुरू होती है कि कैसे और क्यों अगर आप जानना चाहते हैं तो कृपया आगे पढ़ें।

पूरी कहानी पढ़ने के यहां क्लिक करें ।

share also

1 thought on “Top 5 Best Romantic Stories In Hindi: टॉप 5 बेस्ट रोमांटिक कहानियां हिंदी में”

Leave a comment

error: Content is protected !!