ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया ने भेजा संदेश, युजी चहल बोले जल्द लौटो साथ में चौके छक्के मारेंगे, देखे वीडियो

 भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें पंत को कई गंभीर चोटें आईं. फिलहाल, पंत देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं। 

फिलहाल वह अभी ठीक है, उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है, अभी दाहिने पैर की सर्जरी होना बाकी हैं। पंत अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती है। इसी बीच टीम इंडिया के कोच और खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के लिए संदेश भेजा है जिस बीसीसीआई ने अपने instragram अकाउंट से शेयर किया है।

 जिसमें टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,”ऋषभ आप बहुत बड़े फाइटर है, इस जंग से लड़कर आप जल्द ही क्रिकेट में बाउंस बैक करोगे जैसा आपने कठिन सिचुएशन में टीम इंडिया के लिए कई बार किया है। 

वही T20 टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा,”ऋषभ पंत हमारे लिए बहुत ही important player उनकी कमी टीम को खल रही है, मुझे पूरा भरोसा है ऋषभ आप जल्द ही क्रिकेट में वापसी करोगे

यूजी चहल ने अपने ही अंदाज में कहा,”जल्दी वापस आ जाओ भाई साथ में चौके छक्के मारेंगे।


share also

2 thoughts on “ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया ने भेजा संदेश, युजी चहल बोले जल्द लौटो साथ में चौके छक्के मारेंगे, देखे वीडियो”

Leave a comment

error: Content is protected !!