Love story in Hindi / Sad love story in Hindi in 2023/ truelove story in Hindi /heart touching story in Hindi/Most Romantic story in Hindi in 2023/ real love in hindi 2023
मैंने आप लोगों को इतनी सारी love storiya सुनाई हैं उनमे से आपने एक चीज़ जरूर नोटिस की होगी की मेरी प्रेम कहानियों की नायिकाएं अधिकतर मासूम , भोली या शांत स्वभाव की होती हैं। जब मुझे इस बात का अहसास हुआ तो मुझे stereotype होने का डर सताने लगा और लगा की कहीं आप लोग ये ना समझने लगे की मुझे छुईमुई सी लड़कियां ही ज्यादा रास आतीं हैं। इसीलिए इस स्थिति से बचने के लिए मैं एक नई प्रेम कहानी लाया हूँ “A wild heart (love story in hindi ) जिसमें मेरी नायिका बाकी नायिकाओं से बिलकुल अलग हैं। कुल मिलकर बोलूँ तो triple B हैं मेरी इस कहानी की मुख्य किरदार Bold , Brilliant and Brave
Love story in Hindi |
कहते हैं कि सफलता उम्र देख के नहीं मिलती,कोई 8 साल की उम्र में भौतिकी का प्रोफेसर बन जाता है, कोई 15 की उम्र में पीएचडी कम्प्लीट कर लेता हैं कोई 18 साल की उम्र में करोड़पति बन जाता है। इन्ही कोई में नंदनी सिंघानिया भी शामिल हैं जिसके बिज़नेस आईडियासिवा उस वक़्त देश की सबसे बड़ी मार्केटिंग कंपनी ने एक्सेप्ट किया था वो भी 3 लाख लोगों के आईडियाज में से चुनकर, जब वो मात्र 18 साल की थी। उस कम्पनी में मामूली जॉब मिलना ही नंदनी की सबसे बड़ी उपलब्धि समझा जा सकता हैं लेकिन असल सफलता जानते हैं क्या हैं नंदनी की ? उसने मात्र 3 साल में उस कम्पनी से भी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी है वो भी उस कम्पनी की बिल्डिंग के सामने। वैसे तो नंदनी पूरे शहर में कहीं भी कोई भी बिल्डिंग तैयार करवा सकती थी लेकिन वो काफी जिद्दी औरत हैं कभी भी लकीर को मिटाकर छोटा करने की नहीं सोचती बल्कि उसके सामने बड़ी लकीर खींचकर सामने वाली लकीर को छोटा बना देती है। आज 24 साल की उम्र में वो सेल्फमेड बिज़नेस वुमन हैं उसके कंपनी में लाखों कर्मचारी काम करतें हैं। शहर के बीचों-बीच उसका बड़ा सा आलिशान मकान है, यहाँ ध्यान रहें मकान है घर नहीं हैं क्योंकि घर सिर्फ एक औरत के रहने से नहीं बन जाता कुछ रिश्ते भी होतें हैं किसी मकान को घर बनाने के लिए अहम। लेकिन नंदनी के पास ऐसा कोई रिश्ता नहीं है माँ बचपन से नहीं थीं, पिता का पिछले वर्ष ही स्वर्गवास हुआ था और भाई अपनी फैमिली के साथ कनाडा में रहता है। कुलमिलाकर उस बड़े से मकान में नंदनी की सफलता का जश्न मनाने वाला और हार का गम बांटने वाला कोई नहीं है उसके सिवा। जब उसे एशिया की most brilliant businesse women का अवार्ड मिला था तब भी उसने अकेले ही पार्टी की थी और जब उसका अभिनव से तलाक हुआ था तब भी वो अकेले ही रोयी थी। कोई नहीं था उसकी पीठ थपथपाने वाला या उसके आसुओं से भीगे चेहरे को सीने में छुपाने वाला । दो नौकर हैं एक आदमी और एक औरत। एक किरायदार भी है जो उसकी कम्पनी में भी काम करता है। लेकिन इनमे से कोई उसका अपना नहीं। कुछ वक्त पहले तक अभिनव था , पति के रूप में भी और business partner की हैसियत से भी। लेकिन तलाक लेते ही अब अभिनव भी नहीं रहा उसकी जिन्दगी में बस उसकी खबरें ही रह गईं हैं। अभी 4 महीने पहले ही उसने दोबारा से पुरानी कंपनी ज्वाइन कर ली हैं। वही कम्पनी जो नंदिनी के लिए छोड़ दी थी 3 साल पहले।
नन्दिनी को ये बात बहुत चुभ गई है कितना ही तो उसने कहा था कि “चाहे कंपनी में आधे शेयर ले लो लेकिन दोबारा से उस कम्पनी में मत जाओ, भले ही हमारा तलाक हो गया है लेकिन हम अच्छे दोस्त और business partner बनकर अब भी रह सकते है।” तो अभिनव ने हँसते हुए कहा था, “जानती हो बहुत स्वाभिमानी हो तुम और मुझे तुम्हारा यही स्वाभिमान नहीं पसंद,इसी को तोड़ने के लिए मैं वापस उस कम्पनी में जा रहा हूँ जिसे बर्बाद करने की तुमने कसम खायी थी। अब देखना जिस तरह मेरे साथ ने इस कंपनी को खड़ा किया उसी तरह मेरे जाने भर से ये ढह भी जाएगी।”
Love story in Hindi 2023 |
अभिनव के जाने से कम्पनी को क्या नुकसान हुआ ये तो नहीं पता लेकिन अभिनव का खासा नुकसान करवा दिया नंदिनी ने लेकिन ऐसा नुकसान जिससे उसका भी कोई फायदा ना हुआ। कोर्ट में नंदिनी ने अभिनव की प्रॉपर्टी पर आधा शेयर माँग लिया। पूर्व पत्नी होने के नाते उसे 500 करोड़ का शेयर मिल भी गया लेकिन उसमें से एक भी पैसा उसने अपने पास नहीं रखा। ट्रस्ट और सरकारी संस्थानों को दान कर दिया। पूरा शहर हैरान रह गया था उसके इस फैसले पर लेकिन दबी-छुपी आवाज़ में ये बातें भी सामने आ रहीं थीं कि जिस तरह अभिनव ने नंदिनी को नीचा दिखाने के लिए उसकी Rivalry company join करी उसी के बदले में नंदिनी ने यह कदम उठाया। उसके इस हौसले भरे कदम ने देश में भी काफी चर्चाएं पैदा कर दी थी लगभग उतनी ही चर्चा जितनी उसकी शादी के वक्त चर्चाएं शुरू हुई थी ” अरे क्या जल्दी है इसे शादी करने की 22 की ही तो है अभी तो इसके आगे सारी जिन्दगी पड़ी है ।, इतना पैसा कमाने के बाद भी सकून नहीं है इसे, लगता है अब दोनों हाथों से पैसा कमाना चाहती हैं तभी तो अपने partner से ही शादी कर रही है सारा का सारा पैसा अपने पास ही रखना चाहती है। , पता नहीं क्या हो गया है आजकल की लड़कियों को पहले कहेंगी की मैं कम उम्र में शादी नहीं करुँगी फिर बड़े ध्यान ना दें तो खुद ही अपनी शादी की तैयारी कर लेती हैं।” कुछ रिपोर्ट्स बोल रहीं थीं कि नन्दिनी के पिता जी चाहते हैं कि उनके जीते जी वो अपनी बेटी का बसा बसाया घर देख ले और अभिनव तो उनके दोस्त का ही बेटा था और वैसे भी अभिनव कितनी ही बार नंदिनी के लिए मीडिया में अपनी भावनाएं रख चुका था। इसीलिए जल्दी-जल्दी से हॉस्पिटल में ही दोनों की शादी कराई गई थी । और शायद इसी जल्दबाजी की शादी का ही नतीजा था कि एक महीने बाद ही नंदिनी अभिनव से अलग रहने लगी थी और शादी के एक साल के अंदर ही लड़की से युवती बनी नंदिनी तलाकशुदा औरत बन गई मात्र 24 साल के होते-होते। जितनी तेजी से चीजें हो रही थीं उसकी जिन्दगी में तो ऐसा लग रहा था की वो 10G वाले दौर में है/
खैर! नन्दिनी के इस फैसले पर अभिनव अभी तक नहीं सोच पाया की क्या React करें? मीडिया जब भी इस पर कोई सवाल पूछती हैं तो सिर्फ मुस्कुरा कर रह जाता है। जिसको आम भाषा में लोग खिसियाना बोलते हैं।
तो दोस्तो a wild heart love story in hindi आगे भी जारी रहेगी इस लव स्टोरी का हम आपको पूरा सफर कराएंगे मिलते है आगे पार्ट में
Read more